गाजीपुर
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, सुरक्षा व्यवस्था का किया गहन निरीक्षण
गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते हुए अनुशासन और एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परेड कराया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
इसके बाद, जनपद में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को ध्यान में रखते हुए थानों से आई डायल 112 गाड़ियों के रिस्पांस टाइम की जांच की गई। साथ ही, थानों में मौजूद सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन परिसर, जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय और क्वार्टर गार्द समेत विभिन्न महत्वपूर्ण इकाइयों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस निरीक्षण अभियान से पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।