मऊ
‘गांव चलो अभियान’ में मंत्री ने गिनाईं मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां

लखनऊ/मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को मऊ जिले के बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर और प्राथमिक विद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की और स्थानीय लोगों, शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परिसर को स्वच्छ किया। इस अवसर पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की और हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद शर्मा ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘गांव चलो अभियान’ के अंतर्गत बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सरकार की विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी प्रयासों की जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूरी निष्ठा से जनसेवा में जुटी है। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, शौचालय, राशन कार्ड, मुफ्त राशन, रसोई गैस जैसी सुविधाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से लाखों गरीबों को लाभ पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि बड़ागांव क्षेत्र में पीएम आवास के 300 लाभार्थियों की सूची बनी हुई है, जिनका जल्द ही पक्का मकान बनवाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी गरीब परिवार बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। अंग्रेजों के शासन से लेकर अब तक जिस गरीब वर्ग को नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकार उनकी पहली प्राथमिकता है।

मंत्री शर्मा ने बड़ागांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में भी भाग लिया। वहां बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में आकर उन्हें अपने बचपन की यादें ताजा हो गईं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन को सँवारने का सबसे सशक्त माध्यम है। अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, खासकर बालिकाओं की शिक्षा पर। मंत्री ने यह भी कहा कि क्षेत्र की सभी गरीब बस्तियों के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया जाए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
अपने मऊ दौरे के दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने गायघाट पर बन रहे तमसा नदी के रिवर फ्रंट और घाट निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।