गाजीपुर
गरीब छात्राओं के लिए मसीहा बने राजेश भारती
गाजीपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, मरदह के वरिष्ठ अध्यापक राजेश भारती ने गरीब छात्राओं की शिक्षा की जिम्मेदारी लेकर समाज में एक मिसाल पेश की है। विद्यालय की दो छात्राएं, रोशनी राजभर (पुत्री धनंजय राजभर) और रिया कामना राव (पुत्री राजूराम), जो कक्षा 7 में पढ़ रही हैं, आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पा रही थीं।
युग्मन कार्यक्रम के दौरान राजेश भारती ने विद्यालय परिवार के समक्ष इन दोनों छात्राओं की कक्षा 12 तक की पूरी शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की। उनके इस सामाजिक योगदान की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
विद्यालय के सहायक अध्यापक रवींद्र मौर्य ने बताया कि राजेश भारती हमेशा विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी समाजसेवा की भावना विरले ही देखने को मिलती है।
राजेश भारती के इस नेक कदम ने यह साबित कर दिया कि पैसों की कमी किसी बेटी की पढ़ाई में रुकावट नहीं बननी चाहिए। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया और पूरे क्षेत्र में उनकी चर्चा हो रही है।