चन्दौली
गंजख्वाजा गांव का मुख्य मार्ग बदहाली की भेंट, कीचड़ और गड्ढों से ग्रामीण परेशान
चंदौली। जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के गंजख्वाजा रेलवे फाटक के पास से होकर गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग वर्षों से बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आवागमन के दौरान ग्रामीण गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
शासन स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी गांव के लोग बदहाली की जिंदगी जीने को विवश हैं। मुख्य मार्ग, पेयजल, बिजली आपूर्ति, पानी निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कमोबेश यही हालात विकास खंड सकलडीहा के गंजख्वाजा गांव की बनी हुई है, जहां रेलवे फाटक के पास से गंजख्वाजा–कुछमन मार्ग से होकर गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर जमा कीचड़ और उसमें बने बड़े-बड़े गड्ढों के बीच से होकर ग्रामीणों का गुजरना जोखिम भरा साबित हो रहा है।
उक्त मार्ग से ही बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं गुजरते समय अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर गांव के बब्बल यादव, राजकुमार यादव, राम पूजन शर्मा, अशोक यादव, जयराम, बद्दू, तेजयी, चितानी देवी, विजय सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे।
इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। अगर इस तरह का खराब मार्ग है तो मरम्मत कराने का कार्य ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जाएगा।
