Connect with us

वाराणसी

गंगा सप्तमी को पूरा होगा महामना मदन मोहन मालवीय का सपना, काशी के घाटों पर 10 हजार युवाओं का होगा सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से गंगा सप्तमी को दस सहस्त्र युवा काशी के सभी घाटों पर सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान करेंगे। ये जानकारी गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह ने गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में मीडिया को दी। उनहोंने बताया कि सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान सुबह 07.00 बजे से होगा। बताया कि गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य को गायत्री मंत्र की दीक्षा देने वाले पं मदन मोहन मालवीय जी की इच्छा रही कि दस हजार युवा एक साथ सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान काशी के गंगा तट पर करें। अपने गुरु की इस इच्छा का उल्लेख गुरूदेव अपने पुस्तकों में किया है। पं मदन मोहन मालवीय जी की इच्छा को पूर्ण करने के उद्देश्य से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार ने दस सहस्त्र युवाओं द्वारा सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान का कार्यक्रम आयोजित किया है।

सात मई की शाम सभी प्रमुख घाटों पर होगा दीप दान
कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी युवा प्रकोष्ठ वाराणसी एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट को सौंपा गया है। इसी कड़ी में आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान की पूर्व संध्या यानी सात मई को दिनांक विराट जन-जागरण दीप महायज्ञ का आयोजन सायं 07.00 बजे से किया जाएगा, जिसमें चौबीस हजार दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। विराट जन-जागरण दीप महायज्ञ का कार्यक्रम वाराणसी स्थित राजघाट, पं श्रीराम शर्मा आचार्य घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट सहित सभी घाटों पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रति कुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख चिन्मय पांड्या और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय लक्ष्मण आचार्य होंगे। वो सात मई को राजघाट पर बने विशाल मंच से उपस्थित जन को सम्बोधित करेंगे। फिर अगले दिन यानी आठ मई को दस सहस्त्र युवाओं द्वारा किए जा रहे सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान का संचालन करेंगे।

सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान को विश्व स्तरीय करने का प्रयास
कार्यक्रम संयोजन व जिला समन्वयक पं गंगाधर उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि आठ मई को दस सहस्त्र युवाओं द्वारा किए जा रहे सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान केंदीय देव दीपावली महासमिति, पहल समाजोत्कर्ष समिति, काशी विश्वनाथ दल, नाविक समाज, गुजराती समाज, काशी बंगीय समाज आदि के साथ ही साथ देव दीपावली एवं गंगा आरती की काशी के गंगा घाटों पर समस्त संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। गायत्री परिवार इस सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान को विश्व स्तरीय स्वरूप प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, जो निश्चित रूप से सफल होगा।

देव दीपावली की तर्ज पर होगा सूर्य अर्ध्यदान
केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष वागीश दत्त मिश्र ने बताया कि जिस तरह देव दीपावली पर काशी के घाट दीपों की रोशनी से आलोकित होते हैं, उसी तरह काशी के समस्त घाटों पर युवा इकट्ठा होकर सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान कर विश्व को भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं परम्परा का संदेश देंगे। महासमिति का यह प्रयास है कि काशी के समस्त घाट सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान की पूर्व संध्या सात मई को सायं 07.30 बजे दीपों की रोशनी से आलोकित हो सकें। गायत्री परिवार के इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम को जन-जन की भागीदारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
पं मदन मोहन मालवीय के सपनों को पूरा करने को कृतसंकल्पित
पहल समाजोत्कर्ष समिति के अध्यक्ष आलोक पारिख ने कहा कि काशी के धरती पर दस हजार युवाओं द्वारा सामूहिक सूर्य अर्ध्यदान का विश्व स्तरीय कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। गायत्री परिवार द्वारा यह विश्व स्तरीय कार्यक्रम युवाओं में भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं भारतीय परम्परा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगा। पहल समाजोत्कर्ष समिति पूरे मनोभाव से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है। दस सहस्त्र युवाओं द्वारा किये जा रहे सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान पं मदन मोहन मालवीय जी के सपनों को पूरा करेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page