वाराणसी
गंगा में नौका संचालन कल से शुरू

वाराणसी। काशी भ्रमण करने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। मंगलवार से गंगा में नौका संचालन फिर से शुरू होगा। जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए 11 जुलाई से नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था। नौका संचालन की समय सीमा सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रत्येक नाव में केवल निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत यात्री बैठा सकेंगे।
दशाश्वमेध स्थित जल पुलिस परिसर में मांझी समाज के अध्यक्ष, मोटरबोट मालिकों और निषाद समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि सोमवार से नौका और मोटरबोट संचालन शुरू होगा। सभी नावें शाम 5.30 बजे तक घाट पर खड़ी हो जाएंगी, ताकि तब तक उनकी सर्विसिंग, रंगरोगन और अन्य आवश्यक कार्य पूरे किए जा सकें। यात्रियों के चढ़ने-उतरने वाले स्थान की साफ-सफाई की जिम्मेदारी बोट मालिकों को दी गई है।
एसीपी जल पुलिस शुभम सिंह ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी नाव को घाट पर गंगा आरती में लगाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश एक सप्ताह के लिए लागू रहेगा। इंस्पेक्टर राजकिशोर पांडेय ने कहा कि सोमवार तक नाव और मोटरबोट की मरम्मत एवं अन्य कार्य पूरा कर लें।
जल पुलिस प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने हिदायत दी कि प्रत्येक नाव में केवल 50 प्रतिशत यात्रियों को ही बैठाया जाए। सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। यदि कोई नाविक नशे की हालत में यात्रियों को बैठाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मांझी समाज के प्रमोद मांझी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।