वाराणसी
गंगा में नौकायन हेतु दरें निर्धारित

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: गंगा नदी में दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों के द्वारा नौकायन किये जाने हेतु दरें निर्धारित कर दी गयी है। इस हेतु विगत कई दिनों से कवायद की जा रही थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है। इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि पूर्व में जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं नगर आयुक्त शीपू गिरि के द्वारा नाविक संगठनों के साथ बैठक की गयी थी। किराया निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम, वाराणसी के अधिकारियों के द्वारा नाविक संगठनों के साथ कई बार बैठकें की गयी, तदुपरान्त नगर निगम द्वारा दरें निर्धारित की गयी, जिस पर आपत्ति प्राप्त की गयी, जिसे निस्तारित करने हेतु त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें ए0आर0टी0ओ0, ए0आर0एम0 तथा प्रभारी अधिकारी (अनुज्ञप्ति) अनुपम त्रिपाठी शामिल थे, जिनके द्वारा तकनीकी परीक्षण किया गया तथा ट्रायल रन किया गया, जिसके आधार पर दरें निर्धारित की गयी है, यह दरें आने व जाने के साथ हैं।
दरें इस प्रकार हैः-
- अस्सी घाट से नमो घाट राउण्डअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया रु0 345/-
- हरिश्चन्द्र घाट से मणिकर्णिका घाट राउण्डअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया रु0 125/-
- मन्दिर कारिडोर (दशाश्वमेध घाट) से अस्सी घाट राउण्डअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया रु0 175/-
- मन्दिर कारिडोर (दशाश्वमेध घाट) से नमो घाट राउण्डअप ट्रिप प्रति व्यक्ति अधिकतम किराया रु0 175/-
- प्रस्तावित मोटरबोट से आरती देखने के लिए दो घंटे का किराया प्रति व्यक्ति रु0 175/- होगा।
नावों के संचालन हेतु सिटिंग कैपेसिटी एवं नावों पर सुरक्षा का निर्धारण जल पुलिस के द्वारा कार्यप्रणाली तैयार करते हुये सुनिश्चित किया जायेगा। निर्धारित दरों का विभिन्न घाटों पर रेट बोर्ड भी लगाया जायेगा।