चन्दौली
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहिनी तट पर लगायी आस्था की डुबकी

चहनियां (चंदौली)। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने भिक्षुओं को दान भी दिया। स्नान और दान का सिलसिला भोर से ही जारी रहा।
यह पर्व महापुण्यकारी माना जाता है। गंगा दशहरा के दिन सभी मंदिरों में लोगों ने पूजन-अर्चन किया। वहीं, मोक्षदायिनी मां गंगा का भी विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। गंगा स्नान और पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं ने भिक्षुओं को दान-पुण्य किया। इन परंपराओं का निर्वहन करते हुए हज़ारों श्रद्धालुओं ने बलुआ स्थित गंगा तट पर स्नान व दान किया।

भीड़ को देखते हुए बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल घाट पर तैनात रहा। पुलिस ने नाव से गश्त करते हुए श्रद्धालुओं को रस्से के भीतर ही स्नान करने की हिदायत दी।
इसके अतिरिक्त, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में स्वयंसेवक सक्रिय रहे। गोताखोर मार्कण्डेय माझी के नेतृत्व में गोताखोर टीम मक्खन, रवि, आशीष, विजय और विशाल तैनात रही। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल की देखरेख में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) से वार्ता कर देर रात तक घाट पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई और गंगा में बैरिकेटिंग के लिए रस्से लगाए गए।