Connect with us

गाजीपुर

गंगा के बढ़ते जलस्तर से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

Published

on

भावरकोल (गाजीपुर)। गंगा का बढ़ता जलस्तर भावरकोल क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा रहा है। गंगा नदी में लगातार पानी बढ़ने से शेरपुर, सेमरा, बच्छल का पुरा, निक, रोजपुर, फिरोजपुर और धर्मपुरवा गांवों के किसान दहशत में हैं। प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

धर्मपुरवा की भागड़ पर बने पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। शेरपुर के मुबारकपुर मौजे में बोल्डर का कार्य अधूरा रहने के कारण कटान तेज हो गई है और उपजाऊ खेत तेजी से गंगा में समा रहे हैं। भावरकोल क्षेत्र को हमेशा से बाढ़ग्रस्त इलाकों में गिना जाता रहा है। यहां के किसान सब्जी की खेती में कड़ी मेहनत और बड़ी लागत लगाते हैं। किसानों ने अपने खेतों में टमाटर, मिर्च, गोभी, बैगन आदि सब्जियों की नर्सरी डाल रखी है। नर्सरी तैयार होने में 10 से 12 दिन का समय और लगेगा जिसके बाद रोपाई शुरू होगी।

किसानों को सबसे बड़ा डर इस बात का है कि गंगा नदी से निकलने वाला भागड़ नाला, जो भावरकोल से होकर गुजरता है, उफान पर है। यह नाला वीरपुर के पास गंगा से निकलकर दो हिस्सों में बंट जाता है और पूरे इलाके में पानी भर देता है। भागड़ में पानी का तेज बहाव शुरू हो चुका है जिससे खेतों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है। अगर गंगा का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो सब्जियों की फसल के साथ खरीफ की फसल भी बर्बाद हो जाएगी। किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर पानी फिर जाएगा और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।


Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa