गाजीपुर
खाली बैग छीनकर भागने के चक्कर में शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी राजन राजभर का बैग छीनकर भागने के चक्कर में शातिर बदमाशों को पृथ्वीपुर थाना मरदह के पास ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई की तथा पुलिस को हैंडओवर कर दिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल, दो फोन, सोने तथा चांदी के आभूषण और एक अवैध रिवॉल्वर बरामद किया है। अभी पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार कुछ और लोगों के भी इसमें सम्मिलित होने की संभावना है।
बदमाशों की पहचान लालबाबू मौर्य, निवासी बांका खास थाना कासिमाबाद, तथा पुनीत राय, निवासी शेरपुर कला थाना भांवरकोल, के रूप में हुई है। दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनमें एक के ऊपर छह मुकदमे तथा दूसरे के ऊपर दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। ये पुलिस की गिरफ्त से बचते हुए आए दिन छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
थाना अध्यक्ष मरदह तारावती यादव ने अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की।
