Connect with us

चन्दौली

“खाद्य पदार्थ में मिलावट खोरी पर होगी कठोर कार्रवाई” : कुलदीप सिंह

Published

on

चकिया (चंदौली) जयदेश। उप जिला अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तहसील में स्थित खोवा व पनीर आदि निर्माण केंद्र पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान कुल पांच नमूनों का संकलन किया गया। इसमे खोवा, पनीर, दूध, क्रीम व छेना का नमूना सील करते हुए जांच हेतु खाद्य विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किया गया।

आगामी होली के त्योहार पर सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मद्देनजर शासन के आदेशों के अनुपालन के क्रम में विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य कुलदीप सिंह ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध छापामारी की कार्रवाई की। कमल निवास त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ टीम का गठन करते हुए जनपद के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित करने हेतु पत्र जारी किया है।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, खाद्य सहायक गणपति पाठक आदि उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य कुलदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान आगामी होली की त्यौहार तक अनवरत रूप से जनपद के विभिन्न कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि मिलावट की किसी भी प्रकार की सूचना हेतु विभाग के मोबाइल नंबर 8887890254 व 8218168229 पर सूचना दी जा सकती है। श्री सिंह ने लोगों से अपील किया कि खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की मिलावट न करें। शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page