Connect with us

वाराणसी

क्षतिग्रस्त स्थानों का अनुरक्षण एवं रख-रखाव का कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण कराया जायेगा

Published

on

हरहुआ से राजातालाब तक रिंग रोड बनाने वाली कार्यदायी संस्था की डिफेक्ट लाइबीलिटी पिरियड चार वर्ष का है

   वाराणसी। प्रबन्धक (तकo) भा०रा०रा०प्रा०प० का०ई० ने बताया कि वाराणसी रिंग रोड़ को 21अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के पश्चात् आमजन हेतु खोला गया था। आईआईटी, बीएचयू के विशेषज्ञों द्वारा हरहुआ से राजातालाब तक विभिन्न स्थानों का नमूना लेकर अनुरक्षण सम्बन्धी समस्या को लेकर जांच किया गया। 
  उन्होंने बताया कि जांच में प्राथमिक रूप से ओवर लोडेड वाहनों का लगातार परिचालन को मुख्य कारण माना गया है। इस कार्य को सम्पादित करने वाली संवेदक मेसर्स जी०आर०इन्फा प्रोजेक्ट प्रा०लि० का डिफेक्ट लाइबीलिटी पिरियड चार वर्ष का है। जिसके तारतम्य में क्षतिग्रस्त स्थानों का अनुरक्षण एवं रख-रखाव का कार्य गुणवत्तापूर्वक 15 नवम्बर 2023 तक पूर्ण करा दिया जायेगा। वर्तमान रिंग रोड़ पर आवागमन सुगमता से हो रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa