वाराणसी
क्रिसमस का उद्देश्य देश में शांति कायम रखना तथा जागरूकता पैदा करना – यूजिन जोसेफ

वाराणसी । वाराणसी कैथोलिक धर्म प्रांत के अंतर्गत बिशप हाउस ( कैंटोनमेंट ) में पत्रकार बंधुओं के लिए आज 22 दिसंबर को प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें क्रिसमस और नववर्ष से संबंधित कार्यक्रमों के तैयारियों का रूपरेखा बताया गया । कार्यक्रम शुरू होने से पहले समस्त पत्रकारजनों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में सेना के 4 शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
पत्रकारजनों को संबोधित करते हुए यूजिन जोसेफ ( डायाॅसिस ऑफ वाराणसी ) ने कहा कि – हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि हर व्यक्ति शांति और एकता के रास्ते पर चले ताकि हमारे समाज से हिंसा और नफरत जैसी सामाजिक बुराइयां समाप्त हो जाए। हम सबको प्रभु यीशु द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। युद्ध से हमेशा मानव की हार होती है, हर कोई हारता है। वाराणसी में इस वर्ष क्रिसमस के त्यौहार का मकसद देश में शांति कायम करने के लिए जागरूकता पैदा करना है । पूरे भारत में और वाराणसी के लोगों के बीच शांति और खुशहाली आए।
सेंट मेरिज कैथिड्रल चर्च में खीस्त जयंती के अवसर पर 24 दिसंबर को रात 10:30 बजे प्रार्थना तथा पूजा पाठ का आयोजन होगा। यह जयंती 25 26 एवं 27 दिसंबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा एवं जनवरी 2024 तक क्रिसमस का माहौल रहेगा । इस शुभ अवसर पर कैथोलिक समुदाय आसपास के जेलों, अनाथालयों ,मलिन बस्तियों, कुष्ठ रोगियों और परित्यक्त बच्चों आदि के लिए दान के विभिन्न कार्यों में शामिल होंगे। पूर्वांचल के सक्षम लोगों के साथ 2 जनवरी 2024 को दिव्यांग उत्सव का आयोजन सेंट जॉन्स स्कूल वाराणसी में सुनिश्चित है ।