वाराणसी
कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थमी, यात्री परेशान
वाराणसी। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और जलियांवाला बाग एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त रहीं। कैंट, बनारस और सिटी स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।
कैंट स्टेशन के पूछताछ केंद्र के अनुसार, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ढाई घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस दो घंटे और गोरखपुर-दादर स्पेशल 11 घंटे की देरी से चल रही हैं।गोरखपुर-गोंडा खंड के परसा तिवारी स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए पावर ब्लॉक लिया गया जिसके कारण ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
मोतिहारी एक्सप्रेस और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाया जा रहा है। कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस को एर्नाकुलम से ढाई घंटे देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है।दादर-गोरखपुर स्पेशल 22 घंटे और दादर-बलिया स्पेशल तीन घंटे की देरी से पहुंचीं।