Connect with us

पूर्वांचल

कोविड वारियर्स की आवाज, NHM में हो समायोजन

Published

on

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद

भदोही। 30 जुलाई के बाद रोजी-रोटी छिनने की चिंता में डूबे आउट सोर्सिंग कोविड-19 वारियर्स ने सोमवार को एकजुटता दिखाते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र डीएम विशाल सिंह को सौंपा। जिला प्रभारी अभिषेक चौरसिया ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में जब जीवन मुश्किल में था तब शासन-प्रशासन आनन-फानन की तत्परता दिखाकर जिले में ही लगभग 74 वारियर्स को सीएमओ कार्यालय से लेकर सीएचसी, पीएचसी में तैनात करा दिया गया। यही वारियर्स अपना भी जीवन को हथेली पर रखकर जिम्मेदारी निभाने में कदम पीछे नहीं खींचा और निर्धारित समय तक कार्य को लेकर संजीदा भी हैं।

अब नई व्यवस्था अंतर्गत चयनित कार्यदाई एजेंसियां हम लोगों का समायोजन करने से कतरा रही हैं। जबकि बीते दिनों में मामला तूल पकड़ने पर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सभी सीएमओ को निर्देश दिया गया था कि इनका समायोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में किया जाए जिसका अनुपालन कब होगा समझ में नहीं आ रहा है। इसी मसले में उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था प्रदेश स्तर से 7200 के सापेक्ष 5200 का समायोजन किया जा चुका है। चिंता यह कि समायोजन किसका एवं कहा हुआ पता नहीं।

मांग रखा कि समस्त कोविड-19 वारियर्स का चयन एनएच एम में संविदा व अन्य कार्यक्रमों में समायोजन किया जाए, समायोजन होने तक सभी जनपदों को पूर्व की भांति एनएचएम से सेवा विस्तार अनवरत जारी रहे, कोविड वारियर्स को प्रमुख भर्तियों में 33 प्रतिशत की वरीयता दी जाए। समायोजन होने पर हम जैसे वारियर्स का भरण-पोषण हो सकेगा।

इस मौके पर जयप्रकाश यादव, अमरेश, अभिषेक मिश्रा, मनोज कुमार, रिफत बानो, जावेद अंसारी, प्रगति पाल, सरिता चौहान, राहुल यादव, मनीष, रितेश, सुमित, शिव कुमार, मनोज कुमार, चंद्रेश शुक्ला, वीरेंद्र आदि रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa