वाराणसी
कोटवां में जल निगम का मोटर जला पानी के लिए हाहा कार बार-बार मोटर जलने से होती है समस्या
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। क्षेत्र के कोटवां गांव में जल निगम की पानी की टंकी का मोटर एक सप्ताह से जल गया है। जिसके कारण पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है।
कोटवां छितौनी गांव की आबादी लगभग 60 हजार है।.विगत एक सप्ताह से जल निगम की सप्लाई का मोटर जल गया है। जिसके कारण पानी की समस्या हो गई है। क्षेत्र के लोग कई बार जल निगम की टंकी पर शिकायत करने गये तो वहां कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला। जिससे शिकायत किया जा सके। अवर अभियंता अतुल कुमार यादव ने बताया की मोटर बनने के लिए गया है। बनकर दो तीन दिन में आ जाएगा तो सप्लाई चालू हो जाएगा। यह पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था ।उपभोक्ताओं का कहना है की मोटर बन कर आया दो घंटे पानी मिला फिर से सप्लाई बंद हो गई वही गांव के प्रधान पति रिजवान का कहना है कि जब हमने जेई को पूरी बात से अवगत कराया तो उन्होंने हमसे कहा आपके गांव से तो पानी का बिल ही नहीं जमा होता है तो इतना जल्दी कैसे बनवा दे हम। बताइए जब जिम्मेदार अधिकारी ऐसे जवाब देंगे तो जनता किसके पास अपनी गुहार लेकर जाएगी। कोटवां जल निगम पर ऐसी समस्या बार-बार होती है जिससे उपभोक्ता परेशान है हो चुके हैं। जेई को फोन लगाने पर फोन नहीं उठाता है।
