अपराध
कैण्ट पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अंदर मोबाईल छिनैती की घटना का सफल अनावरण, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
वाराणसी: चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0459/23 धारा 392/411 भादवि0 थाना कैण्ट से संबधित वांछित अभियुक्तगण सुमित सेठ पुत्र सुनील सेठ निवासी गोकुल नगर कालोनी चांदपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी नवल श्रीवास्तव पुत्र जगदीश श्रीवास्तव नि० महेशपुर काशी विद्यापीठ ब्लाक थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी को इमलिया घाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
