वाराणसी
केराकतपुर कम्पोजिट विद्यालय में कथक नृतक ने प्रस्तुती देकर बच्चों का मन मोहा
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। काशी विद्यापीठ ब्लाक के केराकतपुर कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार को सांसद सांस्कृति महोत्सव की तैयारी करने के लिए कथक नृत्य प्रशिक्षण का आयोजन स्पिक मैके संस्था द्वारा किया गया। इसमें प्रसिद्ध कथक नृतक रुद्र शंकर मिश्र ने बच्चों को अंग संचालन के साथ विभिन्न भाव को कथक नृत्य में अभिव्यक्त करना सिखाया रुद्र शंकर द्वारा पारंपरिक कथक की मनमोहक प्रस्तुती से स्कूली बच्चे चहक उठे थे। प्रसिक्षण का शुभारंभ सरस्वती देवी की तैल चित्र प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके हुआ। इसमें शामिल प्रधानाध्यापिका आराधना दुबे, उर्मिला राम, अंजू चौबे, सुमन, निधि कवल, किरण देवी, मीनू सिंह, रेनू पाण्डेय,अनिता श्रीवास्तव आदि थी।
Continue Reading
