वाराणसी
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चॉक चौबंद साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था हेतु निर्देश दिया
प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप पात्र लोगों को आवासीय सुविधा मुहैया कराया जाय
सभी विभागों से विशेषकर जलकल विभाग से कर समन्वय कर सड़क बनाएं, ताकि बार-बार सड़क न खुदे
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी और शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश
रिपोर्ट - मनोकामना सिंह
वाराणसी। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चॉक चौबंद साफ- सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इस पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कूड़े की उठान नियमित रूप से कराया जाय और सड़क के किनारे कहीं भी कूड़े का ढेर कतई नहीं दिखनी चाहिए।
भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप पात्र लोगों को आवासीय सुविधा मुहैया कराया जाय। आवास निर्माण के लिये लाभार्थियों को दिए गए धनराशि के सापेक्ष मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ उनके आवास बने, यह सुनिश्चित कराया जाए। बताया गया कि 19000 में से 17500 आवास बन गए हैं। मंत्री कौशल किशोर द्वारा नए गांव जो नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित हुए है कि होने वाली जाँच के बाबत पूछे जाने पर बताया कि हरहुआ में कैंप लगवा कर जांच की गई है और चिरईगांव की जांच होना है, जो डेढ़ माह पूरा हो जाएगा। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि 2024 तक हर घर नल योजना अंतर्गत पाइप लाइन द्वारा सबको पानी देना है। नगर निगम की सड़को के संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि 60 दिन में गड्ढा मुक्त व सफेद पट्टी बना कर पूर्ण कर देंगे। मंत्री नई निर्देशित किया कि सभी विभागों से विशेषकर जलकल विभाग से कर समन्वय कर सड़क बनाएं। जिससे सड़क बार-बार न खुदे। उन्होंने कहा कि काशी को एक मॉडल के रूप में बनाइए। जिसका पूरा देश अनुकरण करें। काशी को मॉडल के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि गांवो में नगरों जैसी सुविधाएं दीजिए। काशी को एक नजीर बनाइए। कूड़ा उठान के संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि डोर टू डोर कचरा उठाया जाता है।
इस दौरान मंत्री कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में लोगों की शिकायतें भी सुनी और उसका मौके पर ही निस्तारण किया। शिकायत सुनने के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए तत्काल प्राथमिकता पर शिकायतों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान भेलूपुर निवासिनी उर्मिला देवी के मकान से संबंधित प्रकरण पर उन्होंने भेलूपुर थाना प्रभारी को संबंधित प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा। वही प्रहलाद तिवारी जिनका 12 वर्ष का लड़का मुगलसराय से गायब हो गया के संबंध में मंत्री ने चंदौली के पुलिस अधीक्षक से फ़ोन से वार्ता की और बच्चे को ढूंढने का निर्देश दिया।
Continue Reading