सियासत
कृषि कानूनों की वापसी वाले बयान पर कंगना का यू-टर्न
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों पर बयान देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया था । उन्होंने यह भी कहा था कि उनके बयान से विवाद हो सकता है। बीजेपी ने उनके बयान को निजी बताते हुए खुद को उससे अलग कर लिया। आखिरकार, विवाद बढ़ने के बाद कंगना ने अपना बयान वापस ले लिया है।
कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने उनसे किसान कानूनों पर सवाल पूछे थे, और उन्होंने सुझाव दिया था कि किसानों को प्रधानमंत्री से इन कानूनों को फिर से लागू करने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात से कई लोग नाराज़ हैं। जब ये कानून लाए गए थे, तब कई लोगों ने समर्थन किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें संवेदनशीलता के साथ वापस ले लिया था। कंगना ने कहा कि उनके विचार पार्टी के स्टैंड से मेल खाने चाहिए और अगर उनके विचार से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करती हैं और अपने शब्द वापस लेती हैं।