Connect with us

गोरखपुर

कुख्यात गैंगस्टर मोहम्मद हसन गिरफ्तार

Published

on

संगठित अपराध पर रामगढ़ताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,विरोधी गतिविधियों पर नकेल

गोरखपुर। संगठित अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना रामगढ़ताल पुलिस ने वांछित गैंगस्टर अभियुक्त मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर सभी थानों में अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई चल रही है, जिसके तहत उ0नि0 अनीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद हसन पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम अहमदनगर चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ गोरखपुर का रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की मानें तो अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में भय और दबदबा कायम कर अवैध गतिविधियां संचालित करता था। उसके खिलाफ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 746/2024 धारा 2(ख)(i)(xi)/3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में वह वांछित चल रहा था।

इसके अलावा उस पर थाना रामगढ़ताल में मुकदमा संख्या 573/2024 धारा 115(2), 352, 351(3), 126(2), 109, 191(2), 191(3) बीएनएस तथा थाना कैण्ट में मुकदमा संख्या 0688/2023 धारा 323/504/506 भादंवि व 3(1)(द), 3(1)(ध) एससी-ST एक्ट के तहत भी गंभीर आरोप दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त का स्थानीय स्तर पर आपराधिक प्रभाव था और वह कई वारदातों में शामिल पाया गया है।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके सहयोगियों व नेटवर्क के बारे में भी जानकारी मिल सके। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह कार्रवाई आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगी।

Advertisement

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

उ नि. अनीश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी नौकायान, थाना रामगढ़ताल, उ.नि. हरिओम सिंह, थाना रामगढ़ताल शामिल रहें। पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना देखने को मिल रही है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page