वाराणसी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में “मालवीय पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप” के लिए आवेदन शुरू
• भारतीय नागरिक, विदेशी नागरिक, पीआईओ तथा ओसीआई कर सकते हैं आवेदन
• फेलोशिप के अंतर्गत मिलेंगे एक लाख रुपये मासिक व तीन लाख रुपये का वार्षिक अनुसंधान अनुदान
• फेलोशिप की अवधि दो वर्ष है, जिसे अतिरिक्त एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतीय नागरिकों, विदेशी नागरिकों, भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) तथा ओवरसीज़ सिटीज़न्स ऑफ इंडिया (ओसीआई) से “मालवीय पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप” के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। ये फेलोशिप योजना काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को भारत सरकार द्वारा मिले इन्सटिट्यूशन ऑफ ऐमिनेंस दर्जे के तहत आरम्भ की गई है। “मालवीय पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप” के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी तथा अन्य प्रोफेशनल विषयों में तकरीबन 100 स्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। फेलोशिप की अवधि दो वर्ष है, जिसे अनुकूल मूल्यांकन के आधार पर अतिरिक्त एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
फेलोशिप के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को एक लाख रुपये मासिक तथा तीन लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक अनुसंधान अनुदान प्राप्त होगा। फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2022 है।
जिन अभ्यर्थियों ने टाइम्स हायर एजुकेशन तथा क्यू. एस. (Q S) रैंकिंग के आधार पर विश्व के शीर्ष 100 संस्थानों से पीएच.डी. की हो तथा उनका शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा हो अथवा जिन अभ्यर्थियों के पास शीर्ष 100 संस्थानों में दो वर्ष का पोस्टडॉक्टोरल अनुभव हो, वे आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 17 जून, 2022 तक 35 वर्ष के कम होनी अपेक्षित है। विस्तृत जानकारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वेबसाइट WWW.BHU.AC.IN. पर उपलब्ध है।