Connect with us

वाराणसी

काशी विद्यापीठ: परीक्षाओं की तैयारी, प्रोजेक्ट और रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों

Published

on

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-24 की मौखिक परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार के अनुसार, यह परीक्षा सुबह 11 बजे विधि विभाग में होगी। छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट और चेंबर्स ऑफ लॉयर्स फर्म/फील्ड प्रोजेक्ट/आईटी स्किल से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

इसी तरह विद्यापीठ में शोध प्रवेश परीक्षा 8 दिसंबर को होगी, जिसके लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थी इसे समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में एमए (जेएमसी) तृतीय सेमेस्टर की मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होगी। निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa