वाराणसी
काशी में रोप पुलिंग शुरू, ड्रोन तकनीक से रोपवे निर्माण
वाराणसी में मंगलवार को कैंट स्टेशन से काशी विद्यापीठ तक रोप पुलिंग का काम शुरू हो गया है। यह कार्य स्विटजरलैंड की टीम की देखरेख में किया जा रहा है और इसे गिरजाघर तक पूरा किया जाएगा।
इसी रोप के सहारे ट्राली का संचालन किया जाएगा। सूरज की रोशनी में काम करने पर सहमति के बाद इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पहले चरण में कैंट स्टेशन से काशी विद्यापीठ के भारत माता मंदिर तक रोप पुलिंग की जा रही है।
इस काम में एडवांस ड्रोन तकनीक का उपयोग हो रहा है। मुख्य रोपवे केबल की स्थापना के लिए इसे पांच चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में ड्रोन की मदद से 1 मिमी की नायलॉन प्री-रस्सी खींची जा रही है जो बाद की रस्सियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। इसके बाद दूसरे चरण में उसी मार्ग पर 3 मिमी मोटी और मजबूत नायलॉन रस्सी खींची जाएगी।
Continue Reading