Connect with us

वाराणसी

काशी में बढ़ा ठंड, आसमान में छाया बादल

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

विशेषज्ञ बोले- चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

वाराणसी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर काशी में भी दिखने लगा है। गुलाबी ठंड का आनंद लेने के लिए घाटों पर पटकों की भीड़ दिखाई दे रही। तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का भी सहारा ले रहे हैं। तेजी से बदले मौसम के कारण अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो आगामी कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा और हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि चक्रवाती तूफान का असर दो दिनों तक वाराणसी और आसपास के इलाकों में रहेगा। बादल छाए रहने के साथ ही तापमान में भी गिरावट रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa