वाराणसी
काशी में पीएम मोदी के खिलाफ राहुल-अखिलेश भरेंगे हुंकार
28 मई को अजय राय के समर्थन में मांगेंगे वोट, पीएम के गढ़ में अखिलेश और राहुल की जनसभा
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। इसी क्रम में वाराणसी में 28 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा है। काशी में राहुल-अखिलेश 28 मई को इंडिया गठबंधन के वाराणसी लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन वोट की अपील करने के लिए जनसभा में आएंगे। वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव का संयुक्त जनसभा मोहन सराय में शाम 4:00 बजे होगी। कांग्रेस की तरफ से इसे परिवर्तन रैली का नाम दिया गया है। काशी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता इस रैली को विशाल बनाने के लिए पूरी तरह से जुट चुके हैं।
यूपी की सबसे हॉट सीट है वाराणसी – बता दें कि, वाराणसी यूपी की सबसे हॉट और चर्चित सीट है, क्योंकि इस सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा कांग्रेस से अजय राय और बसपा से अतहर जमाल लारी, पीएम मोदी के समक्ष चुनावी मैदान में खड़े हैं।