वाराणसी
काशी दर्शन बस सेवा एक दिसंबर से होगी शुरू
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी आने वाले पर्यटकों के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ‘काशी दर्शन बस सेवा’ प्रारंभ की जा रही है। यह सेवा 10 घंटे 30 मिनट की अवधि में शहर के प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगी। प्रति व्यक्ति किराया 2499 रुपये निर्धारित किया गया है। सेवा एक दिसंबर से शुरू होगी।
कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन से सुबह 8 बजे बस प्रस्थान करेगी और शाम 6:30 बजे वापस लौटेगी। बस में हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले प्रशिक्षित गाइड मौजूद रहेंगे, जो काशी की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से यात्रियों को अवगत कराएंगे।
यात्रा कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, तुलसी मानस मंदिर तथा बौद्ध तीर्थ स्थल सारनाथ शामिल हैं। पैकेज में श्री काशी विश्वनाथ धाम के सुगम दर्शन का टिकट भी शामिल किया गया है, जिससे यात्रियों को बिना भीड़-भाड़ के दर्शन की सुविधा मिलेगी।
पर्यटकों को शहर के सांस्कृतिक अनुभव से जोड़ने के लिए अस्सी घाट की प्रसिद्ध ‘सुबह-ए-बनारस’ की आरती तथा शाम की गंगा आरती भी कार्यक्रम में सम्मिलित की गई है। सुबह यात्रियों को बनारसी कचौड़ी-सब्जी और जलेबी परोसी जाएगी, जबकि शाम की यात्रा में चाट और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।
प्रारंभिक चरण में एक इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी, जिसे आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है। बस द्वारा जिन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, उनमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री कालभैरव मंदिर, स्वर्वेद महामंदिर धाम, सारनाथ, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर, नमो घाट और गंगा किनारे के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट शामिल रहेंगे।
परशुराम पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि, “काशी दर्शन का प्रति व्यक्ति किराया 2499 रुपये है। शुरू में एक बस चलाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।”
