Connect with us

वाराणसी

काशी के लाल को “खेलो इंडिया खेलो” में मिला कांस्य पदक

Published

on

भोपाल से आई अच्छी खबर बनारस में खुशी का माहौल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। मध्यप्रदेश के भोपाल में 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक चल रहे 5वां खेलों इंडिया यूथ गेम 2022 के वालीबॉल खेल में यूपी स्टेट की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आज कान्स पदक पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। उत्तर प्रदेश के वालीबाल टीम के खिलाड़ियों ने तमिलनाडु टीम को हराकर अपना कांस्य मैडल पक्का कर लिया। इसकी खबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में पहुंचते ही खुशी का माहौल उमड़ पड़ा। कारण साफ था कि काशी के लाल चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाल्हुपुर निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह के इकलौते पुत्र आयुष्मान सिंह भी इस टीम में खेलने गए है। टीम को कांस्य पदक जीतने की जानकारी मिलते ही किसान पुत्र डब्बू सिंह के घर बधाई देने वाले शुभचिंतको का जमावड़ा देररात तक लगा रहा। हर चाहने वाला अपने-अपने तरीके से आयुष्मान सिंह के खेल की सराहना करने और परिवार को बधाई देने में लगा रहा। पुत्र के कामयाबी पर पिता मनोज सिंह का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया। एक अनौपचारिक बातचीत में वालीबाल खिलाड़ी आयुष्मान सिंह के पिता मनोज सिंह ने बताया कि उनके पुत्र की जीत नही बल्कि पूरे काशी के जनता की जीत है। काशीवासियों के प्यार, दुलार, आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आयुष्मान सिंह ने कांस्य पदक जीतकर देशवासियों का सम्मान बढ़ाया है। पुत्र के घर वापसी के दरम्यान जश्न मनाया जाएगा। इस जीत से देश के सभी खिलाड़ी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहें है। बताते चले कि आयुष्मान सिंह विगत कई माह से “खेलो इंडिया खेलो” में चयन के लिए लालायित था और बरेका के बालीबाल कोर्ट पर कड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रेक्टिस में लगा हुआ था जिसका परिणाम यह हुआ कि अंतत: उसका चयन “खेलो इंडिया खेलो” में हो हुआ और वह कांस्य पदक जीतने में कामयाब भी हुआ। वालीबॉल यूपी स्टेट टीम के कोच आनन्द शर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने तमिलनाडु टीम को सेट 1 में 25-19, सेट 2 में 25-22, सेट 3 में 25-22 और सेट 4 में 0-0 से हराया है। आयुष्मान सिंह का चयन “खेलो इंडिया खेलो” के तहत वालीबॉल टीम में जब हुआ तभी उनके पिता मनोज सिंह ने पदक जितने के लिए उम्मीद जताते हुए कहा था कि उनका पुत्र जल्द ही पदक लाकर के काशी और देश का मान-सम्मान बढ़ाने के साथ ही घर-परिवार, क्षेत्र का सम्मान बढ़ाएं ताकि अन्य खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत करके उससे सीख ले और काशी के साथ ही देश का सम्मान भी बढ़ाने में मददगार साबित हो। जिस तरह से वह कड़ी मेहनत करता है, खेल के प्रति लगन और जज्बा है इससे उम्मीद है कि आयुष्मान सिंह भी पदक जीतने में कामयाब होगा और काशी का नाम अवश्य रौशन करेगा इसलिए उसे भी समस्त देशवासियों से आयुष्मान भव: का आशीर्वाद चाहिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page