वाराणसी
काशी के युवा तरुणाई व पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के दावेदार के विजय की कामना करते हुए रुद्राभिषेक का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काशी के युवा तरुणाई व पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के दावेदार संजय सिंह बबलू के विजय की कामना करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थिति काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक किया। प्रात 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ रुद्राभिषेक 12:00 बजे तक भव्य रूप से चला। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की सेवा गाय के पवित्र दूध, दही, अनार के रस, गंगाजल ,चंदन भस्म द्वारा किया गया। इस दौरान पांच ब्राह्मणों ने रुद्री का दिव्य पाठ किया, जिससे काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग प्रांगण गुंजायमान हो गया और वहां उपस्थित लोग हर हर महादेव के उद्घोषक के साथ रूद्राभिषेक में शामिल हो गए और जब वहां उपस्थित लोगों ने यह जाना कि रुद्राभिषेक काशी के लाल संजय सिंह “बबलू” के विजय कामना हेतु आयोजित किया गया है तो अपार हर्ष के साथ उन सभी लोगों ने भी संजय सिंह “बबलू” के विजय की कामना हेतु अपने अपने हाथों में गुलाब की पंखुड़ी लेकर बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया । इस दौरान प्रमुख रूप से युवा पहलवान इंदु भूषण राय ,सुमित सिंह ,अखिलेश यादव, अभिषेक सिंह “गोलू” सतीश चंद्र राय , प्रकाश सिंह, मृत्युंजय तिवारी “आजाद”, सत्येंद्र सिंह, शिवम उपाध्याय साहिल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
