वाराणसी
कालिका गली स्थित मां काली का हुआ श्रावणी हरियाली श्रृंगार
वाराणसी।कालिका गली स्थित माँ काली का श्रावण माह के अन्तर्गत भव्य हरियाली श्रृंगार का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूरे मन्दिर प्रांगण को अनेको फूल पत्तियों से आकर्षक ढंग से सजा कर माता रानी को अनेको मिष्ठान व फल फूल का भोग लगाया गया बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने मन्दिर परिसर में पहुँच कर मत्था टेका व सुख समृद्धि की कामना की मन्दिर मन्दिर में भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया मन्दिर के पुजारी राजीव गाँधी ने बताया कि माँ काली के दर्शन पूजन से ऊपरी बाधाएं एकदम दूर भागती है घरों में सुख समृध्दि की प्राप्ति होती है।
Continue Reading