वाराणसी
कार शोरूम की छत से गिरकर मजदूर की मौत

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस के समीप मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना अर्दली बाजार मार्ग पर स्थित एक चारपहिया वाहन के शोरूम की है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जनपद के अहरौरा निवासी संतोष कुमार (40) निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान पाइप पर फिसलकर वह ऊपरी तल से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उक्त शोरूम के ऊपरी तल को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा पूर्व में ही सील किया जा चुका था, बावजूद इसके निचले तल पर निर्माण कार्य जारी था। वहीं, कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।