अपराध
कार् शोरूम में काम करने वाला युवक की मौत
रात में छत पर गया था सोने सुबह तबीयत खराब थी पारेसि क टीम ने एविडेंस कलेक्टर किया
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी। थाना मंडुआडीह अंतर्गत मडौली विशाल पाल के मकान में किराए पर रहने वाले आनंद सिंह उम्र 48 वर्ष की लाश घर के छत पर मिली आनंद सिंह मूलनिवासी मनियर बलिया के थे मडौली मे किराए पर रह कर महमूरगंज स्थित एक कार के शोरूम में काम करते थे मकान के अन्य किरायेदारों ने बताया इस सोमवार की रात आनंद छत पर सोए मंगलवार को सुबह छत पर ही उल्टी करने लगे बेहोश हो गए मकान मालिक ने मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दिया यशो राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बलिया में रहने वाले परिवार के लोगों को जानकारी दी फॉरेंसिक टीम ने छत की मिट्टी आनंद के कमरे से खाली बीयर की बोतल और अन्य साक्ष कलेक्टर किया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया यशो राजीव, ने कुमार सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह अस्पष्ट हो जाएगी