गाजीपुर
कारगिल शहीद संजय यादव की पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल और साड़ियां वितरित

नंदगंज (गाजीपुर)। ग्रामसभा धनईपुर में सोमवार को कारगिल युद्ध के वीर शहीद संजय यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक शहीद की पत्नी श्रीमती राधिका यादव रहीं, जिन्होंने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को साड़ियां और कंबल वितरित किए। इस दौरान शौर्य संगठन और यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण कर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की वीरता और देशभक्ति से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम भी अपने समाज और देश के लिए कुछ करें। वहीं ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही शहीद संजय यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में बिरहा गायक मोनू यादव ने अपनी टीम के साथ वीर शहीदों की शौर्य गाथा प्रस्तुत की, जिसे सुनकर उपस्थित जन भावविभोर हो उठे। इस मौके पर शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी श्रीमती सरोज यादव, फौजी अभय यादव, फौजी उमा यादव, कैप्टन सुब्बा यादव, पिछड़ा दलित विकास महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर यादव, सपा नेता सत्या यादव और बलिस्टर यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव एवं फौजी सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। अंत में शहीद की पत्नी राधिका यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।