पूर्वांचल
कांवरियों की सेवा से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ : डीएम

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। सावन माह में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्व.पंडित वासुदेव रामदेव रामनाथ की स्मृति में कांवरिया शिविर जंगीगंज का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह, एकमा पूर्व अध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, प्रमुख उद्योगपति निखिलेश मिश्र ददा, सदर विधायक विपुल दुबे के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
एमएसए कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर पवन मिश्रा ने बताया कि यह कांवरिया शिविर पूरे माह तक जारी रहता ही विशेष बात कि शिविर में भक्तों को मिलने वाला प्रसाद देसी घी से निर्मित होता है। शुभारंभ से पूर्व डीएम ने भगवान शंकर का पूजन-अर्चन कर प्रसाद वितरित कराया।
श्रद्धा रूपेण लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह सावन में आस्था और सनातन का विश्वास अनंतकाल तक रखने वाले भक्त लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसे समय में भक्तों की सेवा ही परमार्थ होनी चाहिए। वैसे भी प्रशासन अपनी ओर से कांवरियों की सुरक्षा, स्वच्छता, हाईवे की एक लेन सुरक्षित कराकर जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहा है। भक्तों व आस्थावानों हर-हर महादेव का जयकारा लगाकर माहौल को शिवमय बनाया।
इस मौके पर लालजी मिश्र घियहा, रविशंकर पांडेय, आद्या तिवारी, ज्ञान शंकर मिश्रा, सभाजीत मिश्रा, विवेक मिश्रा, उप निबंधक राजेश तिवारी, विभूति सिंह, अशोक शुक्ला, जयशंकर दुबे, डा.कृष्ण कुमार गुप्ता, लवकुश नारायण मिश्रा, प्रभाशंकर पांडेय, सुनील दुबे, गिरीश चंद्र मिश्रा, पुजारी विनोद पांडेय आदि रहे।