Uncategorized
कांवरिया रूट पर चार पहिया वाहन आ जाने को लेकर कांवरियों ने किया हंगामा व चक्काजाम

आधा घंटा अवरुद्ध रहा मार्ग, थाना प्रभारी के समझाने पर रोहनिया पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारा
रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप कांवरिया रूट पर किसी अन्य वाहन के आने से कांवरियों ने हंगामा करते हुए का चक्का जाम कर दिये।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित हाईवे पर डीजे बजाने व प्रतिबंधित मार्ग पर अन्य वाहनों के आवाजाही को लेकर कवारियो ने बवाल खड़ा कर दिया प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि डीजे कंपटीशन को लेकर कांवरिया के दो पक्षों में कहां सुनी हो गई जिसमे बीज बचाव कर रहा है स्थानीय नागरिक ने कांवरिया से बदतमीजी कर दिया जिस पर नाराज दोनों पक्षों के कांवरियों ने प्रतिबंधित मार्ग को चक्का जाम कर दिया ।नाराज कांवरियों ने आरोप लगाया कि मार्ग कांवरियों के लिए प्रतिबंधित है बावजूद इसके इसमें अन्य वाहन भी संचालित हो रही है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ-साथ थाना प्रभारी मंडुआडीह व एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। चक्का जाम कर रहे कांवरियों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया ।इसके बाद कांवरिया अपने गंतव्य को रवाना हुए।