वाराणसी
कांग्रेस कमेटी ने रामनगर पालिका का महापालिका में विलय किये जाने के विरोध में कमिश्नर को दिया ज्ञापन
वाराणसी। नगर कांग्रेस कमेटी ने राम नगर पालिका का महापालिका वाराणसी में विलय किए जाने के विरोध में आज आयुक्त वाराणसी के दफ्तर में उनकी अनुपस्थिति में अपर आयुक्त प्रशासन श्री विश्व भूषण मिश्र जी से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में रामनगर की पौराणिक सांस्कृतिक विरासत व ऐतिहासिकता के दृष्टिगत, राम रामनगर की सांस्कृतिक अस्मिता व स्वायत्तता को जीवंत रखते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की मांग की गई। पत्रक में रामनगर की धार्मिक,सांस्कृतिक व राजनीतिक महत्व का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है। ज्ञापन देने वाले लोगों में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान,सरदार सतनाम सिंह, विपिन सिंह, राजेंद्र गुप्ता,भानु प्रताप सिंह, मौलाना शरीफ, निखिल श्रीवास्तव, संजय सिंह, राजू खान, सतीश श्रीवास्तव,गुड्डू अंसारी, शिवाजी मौर्य, विनोद सेठ, अलीजान भाई,डॉक्टर इनाम रजा, आदि लोग थे।