वाराणसी
कमिश्नर ने पैक हाउस निर्माण की अत्यंत धीमी प्रगति पर उप निदेशक मंडी परिषद को लगायी फटकार
युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य शीघ्र पूरा नही कराया, तो इसका गम्भीर परिणाम होंगे-दीपक अग्रवाल
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने करखियावं में 15 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एपीडा के पैक हाउस निर्माण की अत्यंत धीमी प्रगति पर उप निदेशक मंडी परिषद को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य शीघ्र पूरा नही कराया गया, तो इसका गम्भीर परिणाम होंगे।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को करखियाव में निर्माणाधीन पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके से कार्यदायी संस्था उपनिदेशक मंडी परिषद को मौके से गायब रहने तथा 20 मई तक पूर्ण होने वाले इस कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर उन्होंने मौके से ही उपनिदेशक मंडी परिषद की मोबाइल से ही जमकर क्लास ली और हिदायत दिया कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में कार्य कराना सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए ग्राम सभा नागापुर एवं बाबतपुर के पास भूखंड का स्थलीय निरीक्षण भी किया।