वाराणसी
कबीर जन्म स्थली लहरतारा में पांच दिवसीय खीर प्रसाद वितरण
वाराणसी: कबीर जन्म स्थली लहरतारा में पांच दिवसीय खीर प्रसाद वितरान के समापन अवसर पर महन्त गोविन्द दास शास्त्री ने आये हुये भगतो के साथ हि साथ दुर्गा कुण्ड कुष्ट आश्रम में भी प्रसाद वितरण करवाये और सेवा कार्य मे लगे हुये धरम दास , कुलदीप महावीर दरियाओं सिंह साहेब दास आदि को आदि को अंग वस्त्र ओढ़कर समानित किये। धरमदास ने कहा कि सेवा करके बहुत आनंद आया हम सभी धन्य हो गये कबीर साहब ऐसे सेवा करने का शुओसर प्रदान करे।
Continue Reading
