वाराणसी
कपसेठी पुलिस की महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी
वाराणसी| पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत थाना कपसेठी की महिला हेल्पडेस्क द्वारा जनसुनवाई की गयी । विगत एक वर्ष से नंदलाल पुत्र दीनानाथ निवासी जमनपुर सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी एवं उनकी पत्नी संजना पुत्री बृजभान निवासी डॉफी थाना लंका वाराणसी के बीच विवाद चल रहा था । उपरोक्त विवादित जोड़ी को बुलाया गया तथा महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ी की समस्याओं को सुना गया। महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए उक्त जोड़ी की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी सोनी गौड़ एवं पुष्पा देवी के अथक प्रयास रंग लायी और पति-पत्नी आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को राजी हो गये तत्पश्चात थाना कपसेठी से विदा किया गया ।