वाराणसी
कतिपय बर्ड फ्लू की सूचना पर प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम स्थापित
कंट्रोलरूम मो.नं. 9305133706, 6387589262 तथा 9936848068 पर सूचनाओं दी जा सकती है
वाराणसी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर.एस. राजपूत ने बताया कि रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई थी। अब उक्त फार्म के सभी पक्षियों को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया है और फिलहाल किसी अन्य फार्म पर इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एहतियात बरतने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जनपद के सभी पोल्ट्री फार्मर्स से कहा कि इस स्थिति पर पशुपालन विभाग द्वारा सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है और अभी किसी भी प्रकार से किसी पोल्ट्री फार्मर को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
जनपद के पशुपालन विभाग के समस्त कार्मिक सभी पोल्ट्री फार्म का सघन दौरा कर पोल्ट्री के स्वैब और सीरम नमूने एकत्र कर रहे हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। यह परीक्षण सतत् और सामान्य प्रक्रिया है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पोल्ट्री फॉर्मर्स को कहा कि उनके फार्म पर यदि निम्नलिखित लक्षण दिखाई दें तो सतर्क रहें:
मुर्गियों की अचानक और बड़ी संख्या में मृत्यु
मुर्गियों का सुस्त और कम सक्रिय होना
चोंच और पैर का नीला पड़ना
श्वसन समस्याएं, खांसी, छींक और सांस लेने में कठिनाई
अंडे देने की दर में कमी
शरीर पर घाव या सूजन
आंखों और नाक से तरल पदार्थ का निकलना
साथ ही उन्होंने फार्मर्स को पोल्ट्री फॉर्म की स्वच्छता पर ध्यान देने, कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करने, फार्म पर बाहरी लोगों के प्रवेश को कम करने, फार्म के प्रवेश द्वार पर चूना रखने, फार्म पर लाए गए सामान को अन्य पोल्ट्री पक्षियों से कम से कम दो सप्ताह अलग रखने, वन्य पक्षियों को फार्म पर आने से रोकने, खाने और पीने के बर्तनों को स्वच्छ रखने, मास्क व दस्ताने का प्रयोग करने और हाथ, मुंह, कान आदि को साबुन से अच्छी तरह धोने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पक्षियों में असामान्य मृत्यु एवं असामान्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पशुपालन विभाग के कंट्रोल रूम या किसी विभागीय कर्मी को सूचना दें और किसी भी पक्षी को न छुएं।
इस संबंध में संपर्क करने वाले अधिकारी इस प्रकार हैं:
डॉ. योगेश उपाध्याय, नोडल अधिकारी/अधीक्षक पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, मो.नं. 9305133706
बबिता पांडेय, प्रभारी कुक्कुट प्रक्षेत्र प्रबंधक/पशुधन प्रसार अधिकारी, राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, मो.नं. 6387589262
सोहराब अली, पशुधन प्रसार अधिकारी, राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, मो.नं. 9936848068
