खेल
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन जारी

185 रनों पर सिडनी टेस्ट में सिमटी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत बिगड़ी
सिडनी में आज से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 185 रन पर ढेर हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया।
कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाया, प्लेइंग इलेवन से बाहर
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली। इस फैसले से रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह स्क्वॉड में रहते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले इंग्लैंड के माइक डेनेस, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और श्रीलंका के दिनेश चंडीमल के साथ ऐसा हो चुका है।

ऋषभ पंत ने बनाए सबसे ज्यादा रन, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा
भारतीय टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 रनों की पारी खेली, जो टीम के लिए सर्वाधिक थी। रवींद्र जडेजा (26), शुभमन गिल (20), जसप्रीत बुमराह (22) और विराट कोहली (17) ने भी योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उनके साथ अन्य गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और टीम को 72.2 ओवर में सिमटने पर मजबूर कर दिया।
कम स्कोर के बावजूद भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि उनके गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को जवाबी झटका देंगे। देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया वापसी कर पाती है या नहीं।