बड़ी खबरें
‘ऑपरेशन सिंदूर’ : भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल वर्षा

नई दिल्ली। भारत ने आखिरकार 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दे दिया। बीती रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण मिसाइल हमले किए। सेना के अनुसार, इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए गए हैं। हमले में लश्कर के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं, जिनमें ताल्हा सईद जैसे नाम भी शामिल हैं।
आधी रात को गूंजी मिसाइलों की आवाज़
यह हमला देर रात करीब 1:44 बजे शुरू हुआ, जब पाकिस्तान नींद में था। भारतीय सेना के तीनों अंगों—थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन अंजाम दिया। कुल 24 मिसाइलें बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, कोटली, बाघ, मुरीदके जैसे ठिकानों पर दागी गईं। इनमें से कई ठिकानों को ‘आतंक की नर्सरी’ कहा जाता रहा है।
70 से अधिक आतंकवादी ढेर, मसूद अजहर के मदरसे पर भी हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन हमलों में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि दर्जनों घायल हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय और बहावलपुर में जैश का अड्डा इस कार्रवाई में ध्वस्त हो गया है। मसूद अजहर के मदरसे को भी निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान के यही वो जगह हैं जहां भारत ने घुसकर आतंकी अड्डों को निशाना बनाया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता, अमेरिका-रूस को दी गई जानकारी
भारत ने अपने इस ऑपरेशन की जानकारी अमेरिका, रूस, यूके, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों को भी दे दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है, लेकिन भारत के रुख को आंतरिक सुरक्षा का अधिकार माना है।
पाकिस्तान में मचा हड़कंप, एयरपोर्ट बंद, स्कूल-कॉलेजों पर ताले
हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही पाकिस्तान में स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने की ऑपरेशन की निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ऑपरेशन पर रातभर नजर बनाए रखी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ का नारा ट्वीट कर सेना की वीरता को सलाम किया।
पाकिस्तान बोला—जवाब देंगे, समय और स्थान हम तय करेंगे
पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के इस कदम को युद्ध की कार्यवाही बताया और कहा कि इसका “मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”