Connect with us

वाराणसी

ऑनलाइन फ्रॉड से वादी के एकाउन्ट से कटे 10 लाख रूपयों को थाना कैण्ट पुलिस, साइबर सेल व बैंक कर्मचारियों की सहायता से वापस कराया गया

Published

on

वाराणसी। 15 सितंबर 2023 को ललित कुमार पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र निवासी 5 5/48 M अर्दली बाजार, थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के एक बड़े अधिकारी का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि अधिकारी साहब अपनी जिन्दगी और मौत से लड़ रहे हैं जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट हेतु 10 लाख रुपये की तत्काल आवश्यकता है और वह किसी कारणवश अपने खाते से पैसा ट्रासफर नहीं कर पा रहे हैं, आप 10 लाख रुपये भेज दीजिए जो कि मैं शीघ्र ही लौटा दूंगा। वादी द्वारा मानवता के आधार पर उसके द्वारा बताये गये बैंक खाते में अपनी कम्पनी के बैंक से RTGS द्वारा पैसा ट्रांसफर कर दिया गया। पैसा ट्रांसफर करने के बाद पुनः 5 लाख रूपये की मांग की गयी। संदेह होने पर वादी ने अपने बैंक HDFC शाखा के प्रबंधक से बात की और उनकी सहायता से यह पता चला कि यह एक फ्रॉड काल है जिसके बाद वादी ने साइबर सेल को सूचना देकर थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी में 22 सितंबर 2023 को प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर मु0अ0सं0-0434/2023 धारा 66D IT Act पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा की जा रही थी।

उक्त के पश्चात अथक प्रयास के बाद थाना कैण्ट पुलिस, HDFC BANK मकबूल आलम रोड शाखा के कर्मचारियों व साइबर सेल के कर्मचारियों के सहयोग से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फ्राड की गयी सम्पूर्ण धनराशि 10 लाख रूपये PNB BANK के फ्रॉड खाते से बादी के खाते में वापस कराया गया। वादी द्वारा अपना पैसा वापस पाकर वाराणसी पुलिस और HDFC बैंक के कर्मचारियों की सराहना की गयी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page