गाजीपुर
एसपी ने ली परेड की सलामी, नव आरक्षियों को दिए अनुशासन के मंत्र

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन एवं एकरूपता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों को भी अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा के नियमों के संबंध में विस्तार से ब्रीफ किया गया।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर, डायल 112 कंट्रोल रूम तथा जीडी कार्यालय का भी भ्रमण किया। उन्होंने साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, UT क्षेत्राधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Continue Reading