वायरल
एसपी ने की चुनाव के मद्देनजर समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर दिए टिप्स
प्रतापगढ़। गुरुवार को जिले में निर्माणाधीन थाने का भवन का निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिषद के आसपास साफ सफाई एवं थाने के दस्तावेज से संबंधित जानकारी लेते नजर आए।वहीं दूसरी और एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने आगामी त्यौहार पर्व को देखते हुए नगर कोतवाली परिषद में सभी धर्मगुरुओं एवं सम्मानित व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की।

उन्होंने कहा कि, सच्चाई पर रहना चाहिए और आपस में एक दूसरे से भाईचारा बना कर रखें जरूरत पड़ने पर पड़ोसी आपके घर पर पहले पहुंचेगा मदद के लिए। छोटी मोटी बात को लेकर जमीनी विवाद बाद में आपस में एक दूसरे से झगड़ा लड़ाई ना करें। राजस्व विभाग की टीम को प्रार्थना पत्र देकर जमीनी विवाद का निस्तारण करें पुलिस सहयोग के लिए तैयार है। जरूरत पड़ने पर आप लोग पुलिस को सूचना दीजिए। पुलिस तत्काल आप सभी की सहायता के लिए तैयार है। आमजन मानस के सुरक्षा के दृष्टिकोण तैयार है।


अपर पुलिस अधीक्षक की बात सुनकर सभी धर्मगुरु एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि काफी प्रसन्न नजर आए। एक व्यक्ति ने कहा कि, आम जन-मानस के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं भरोसा बढ़ रहा है।
