गाजीपुर
एसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारी परखी, गंगा घाटों का किया निरीक्षण

कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस
गाजीपुर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाटों ददरी घाट, चितनाथ घाट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवरियों के सुगम आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने घाटों की सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, पेयजल एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था को भी परखा।
एसपी ने कहा कि श्रावण मास में लाखों की संख्या में कांवरिया जनपद से गुजरते हैं। उनकी सुरक्षा, सुविधा और सुगमता में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी तैनात कर्मी जिम्मेदारी से ड्यूटी करें।