राज्य-राजधानी
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) पर जानलेवा हमला हुआ है। रविवार सुबह गुरुग्राम सेक्टर-56 स्थित उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और 5 से 6 राउंड फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर कुल 24 से 25 राउंड गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी के वक्त घर में केवल केयरटेकर और परिवार के सदस्य मौजूद थे। केयरटेकर ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, घर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर एल्विश यादव का परिवार रहता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गोलियों के निशान और अन्य सबूत इकट्ठा किए। हालांकि, अभी तक एल्विश यादव की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि गोलीबारी किसी तरह की चेतावनी हो सकती है। अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

एल्विश यादव अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। पिछले साल उन्हें सांप का ज़हर सप्लाई करने और रेव पार्टियों में इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, उन पर एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न पर हमला करने का भी मामला दर्ज हुआ था। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे किसी दुश्मनी की कड़ी हो सकती है।
