वाराणसी
एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर छह लोगों से तीन लाख की ठगी

वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीड़ितों ने चोलापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
चोलापुर के निदौरा निवासी दीप नारायण पटेल ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि छह बेरोजगार युवकों से आशीष कुमार ने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिए। इस संपर्क में वह पिंडरा निवासी रंजीत कुमार पटेल के जरिए आए थे।
आरोप है कि आशीष कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये वसूले और बाद में टालमटोल करने लगा। पीड़ितों के दबाव बनाने पर जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो सभी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।