गोरखपुर
एम्स गोरखपुर एवं झेपिगो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
गोरखपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर और झेपिगो (Jhpiego) के बीच शनिवार को एम्स गोरखपुर परिसर में समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक, मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता और झेपिगो के कंट्री डायरेक्टर डॉ. अमित अरुण शाह द्वारा किया गया।
इस समझौते के अंतर्गत गोरखपुर के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और देखभाल, महिला कैंसर—विशेषकर गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) और स्तन कैंसर, तथा मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा।
साझेदारी के तहत स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण, समुदाय स्तर पर जागरूकता, बेहतर इलाज की कार्यप्रणालियों का विकास, तथा संयुक्त शोध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे आम जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
समझौता हस्ताक्षर कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे। एम्स गोरखपुर की ओर से डॉ. आनंद मोहन, डॉ. शिखा सेठ एवं डॉ. प्रीति प्रियदर्शनी उपस्थित रहीं।
वहीं झेपिगो की ओर से डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ. पार्वेज़ मेनन, सुश्री श्रद्धा सिकरिया एवं डॉ. अंकिता कर ने सहभागिता की।यह सहयोग उत्तर प्रदेश में मातृ एवं महिला स्वास्थ्य सहित गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और बेहतर देखभाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
