Connect with us

गाजीपुर

एमडीएम पब्लिक स्कूल के टॉपर बच्चे हुए सम्मानित

Published

on

गाजीपुर। जिले के मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत स्थित मां दुर्गा पब्लिक स्कूल, बढ़नपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। विद्यालय के प्रबंधक रामजी यादव के अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत से यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। बच्चों की शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

सत्र के अंत में प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्रों की सूची तैयार कर उन्हें सम्मानित किया गया। 10-10 छात्रों को अंक प्रमाण पत्र, कप, गोल्ड मेडल और प्लेट देकर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। इस अवसर पर प्रबंधक रामजी यादव ने उपस्थित अभिभावकों से पूछा कि क्या वे अपने बच्चों की शिक्षा से संतुष्ट हैं। सभी अभिभावकों ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बच्चे इस विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

सम्मान समारोह में शेखर यादव, फैसल अहमद, शंभू विश्वकर्मा, शंभू यादव, धर्मेंद्र कुमार, सबलू अहमद, संजीव यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa